- विम्स में आज दस संकृमित मरीजो ने दी कोरोना को मात
- पूरे देश के सरकारी/गैरसरकारी हॉस्पिटलों को कोरोना की शत प्रतिशत स्वस्थ रिकवरी एवं प्रभावी उपचार में ’विम्स’ को मॉडल हॉस्पिटल के रूप में अपनाना चाहिये- डॉ0 सुधीर गिरि, कुलाधिपति (विम्स)
- उच्च पोषक तत्वों वाले शुद्व शाकाहारी भोजन एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाले पेय पदार्थो के बल पर शत प्रतिशत स्वस्थ रिकवरी के साथ अभी तक सभी 98 संकृमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति
- कोरोना संकृमण में शत प्रतिशत स्वस्थ रिकवरी के साथ विम्स ने बनाया अनूठा कीर्तिमान-जिलाधिकारी गजरौला
न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ|संपादक अजय चौधरी। मेरठ/गजरौला। वेंक्टेश्वरा समूह के श्री वैंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय परिसर स्थित विम्स मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल ने आज फिर वैश्विक महामारी कोरोना को शत प्रतिशत मात देते हुए दस और संकृमित मरीजों को उनकी जॉच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उपहार, सर्टीफिकेट देकर पुष्प वर्षा कर उनके घरों के लिए रवाना कर दिया। विम्स ने अभी तक सौ प्रतिशत कोरोना स्वस्थ रिकवरी देकर एक अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसके लिए जिलाधिकारी, शासन के नौडल आफिसर एवं मुख्य जिकित्साधिकारी ने विम्स प्रबन्धन एवं स्टाफ की कडी मेहनत का परिणाम बताते हुए इसे कुदरत का करिश्मा करार दिया है।
दस कोरोना संकृमित मरीजों के बृहस्पतिवार को भेजे गये सभी सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर आज जिला प्रशासन एवं विम्स प्रबन्धन ने उनको उपहार एवं कोरोना विजेता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विम्स एवं वैंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने कहा कि देश और दुनिया के सभी हॉस्पीटल्स को विम्स माडॅल को अपनाना चाहिये। हम पिछले तीन महीनो से बिना किसी भी सरकारी सहायता के केवल स्वः वित प्रबधन से निस्वार्थ/निशुल्क अभी तक 124 कोरोना संकृमित लोगों का उपचार कर चुके है जिसमें से 98 मरीज शत प्रतिशत रिकवरी के साथ ठीक होकर अपने घरों को जा चुके है। हॉस्पीटल में मात्र 26 कोरोना मरीज बचे है जो अगले सप्ताह तक ठीक हो जायेंगे। इस तरह जिला तेजी से कोरोना मुक्त होने की और बढ रहा है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो पी.के भारती, कुलसचित डा. पीयूष पाण्डे, नोडल आफिसर डा. अधोपन्त, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुशील शर्मा, प्रभारी डॉ. हरिदत्त नेगी, नर्सिंग हेड पोलीन, डॉ अलका सिंह, डॉ स्मृति श्रीवास्तव, अरूण कुमार गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment