न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। मेरठ/अमरोहा। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय मैं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुआ "वृहद योग एवं ध्यान शिविर"। विख्यात अंतरराष्ट्रीय योगा ट्रेनर "फिलिप गूम्स वियना (यूरोप) एवं विख्यात योगा गुरु डॉ एन ए शाह ने "शारिरिक दूरी के साथ अनुलोम विलोम, प्राणायाम, कपालभाति, मोरासन, ताड़ासन, शीर्षासन समेत विभिन्न योग क्रियाओं के शानदार प्रदर्शन द्वारा उपस्थित जनसमूह को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर कुलाधिपति आदरणीय डॉ सुधीर गिरी ने कहा कि योग एवं आध्यात्म के बल पर भारत फिर से दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए आज से विश्वविद्यालय का "योगा साइंस" विभाग पूरे देश में "योग जागरूकता अभियान" चलाएगा।
इस अवसर पर कुलपति डॉ पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पांडे, डॉ अलका सिंह, डॉक्टर मोहित शर्मा, एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment