News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, June 22, 2020

तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ


  • चीन ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है- चेतन चौहान
  •  भारत में हर परिस्थिति की विजय प्राप्त करने का क्षमता
  •  चीन गलतफहमी मे न रहे
  •  तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ





न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। योग शरीर को तो मजबूत करता ही है इसके साथ ही मानसिक रूप से भी मनुष्य को मजबूत बनाता है। इसके निरंतर अभ्यास से शरीर के अन्य अंग भी स्वस्थ होते है। डाॅक्टर्स का कहना है कि यदि मनुष्य को पेट ठीक है तो वह कभी बीमार नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि एक तो चीन ने कोरोना वायरस से पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है। विशेषकर सीमा पर विवाद करके भारत को परेशान करने का काम किया है। 



 इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा योग का लाभ निरंतर अभ्यास से मिलता है। योग करने से शरीर, मन, बुद्धि, आत्मा शुद्ध होते हैं। इसको करने से हम अपने शरीर को पुष्ट, मजबूत, सबल व श्रेष्ठ बना सकते हैं। इसीलिए योग को केवल योग दिवस पर ही नहीं निरंतर और प्रतिदिन करना चाहिए। हमारा सौभाग्य है कि हमने भारत में जन्म लिया है। जिसकी संस्कृति को दुनिया भी श्रेष्ठ मानती है।

योग गुरू स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने कहा कि हमें अपने विचारों को सकारात्मक रखना चाहिए। कारोना श्वसन तंत्र पर सबसे ज्यादा प्रभाव करता है और योग श्वसन तंत्र को मजबूत करने का काम करता है। मनुष्य के शरीर में सर्वाधिक रोग गले से प्रारंभ होते है।  कोरोना महामारी के दौरान डब्ल्यूएचओ ने पाया कि जो लोग शाकाहारी है।  
                  
 इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर, कुलसविच धीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रो0 एके चैबे, प्रो0 योगेंद्र सिंह, प्रो0 वीरपाल, प्रो0 जयमाला, प्रो0 मृदुल गुप्ता, डाॅ0 राजीव सिजेरिया, प्रो0 आलोक कुमार, इंजीनियर मनीष मिश्रा, डाॅ0 मनोज अग्रवाल, डा0 दुष्यंत चैहान, डाॅ0 मनोज श्रीवास्तव, हर्ष गोयल, डाॅ0 जीए रूहल, क्षेत्रीय संयोजक डाॅ0 विकास अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक जगत सिंह दौसा, प्रांत मंत्री अनिल शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ0 संदीप त्यागी डाॅ0 प्रशांत कुमार, डाॅ0 ओमपाल शास्त्री, कपिल त्यागी आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here