News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, June 20, 2020

पार्क में बुलाकर दोस्तों ने पीट-पीटकर कर दी युवक की हत्या





न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ।संपादक अजय चौधरी। मेडिकल थाना क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा एक पार्क में बुलाकर अपने ही दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। दो दिन पहले हुई घटना के दौरान आज युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दरअसल, जागृति विहार सेक्टर छह निवासी अनिल का पुत्र लक्की एक प्राइवेट फैक्ट्री में कर्मचारी था। अनिल के मुताबिक बीती 17 जून की शाम लक्की के दोस्त सेक्टर आठ निवासी मनी ने मोबाइल पर कॉल करके लक्की को बीडीएस पार्क में मिलने के लिए बुलाया था। 

आरोप है कि पार्क में मनी और उसके कुछ साथियों ने लक्की की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की और उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। परिजनों द्वारा घायल लक्की को न्यूटीमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

जहां शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here