News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 8, 2020

शत्-प्रतिशत शिक्षित भारत-तभी तो होगा विकसित भारत- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह






  • विश्व साक्षरता दिवस पर वेंक्टेश्वरा में शिक्षित भारत विकसित भारत

  • विषय पर सेमीनार एवं साक्षरता जागरुकता रैली का आयोजन

  • शत्-प्रतिशत शिक्षित भारत-तभी तो होगा विकसित भारत- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह

  • सर्व शिक्षा अभियान, प्रौढ शिक्षा, मिड डे मील, शिक्षा का अधिकार, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, जैसी योजनाओ से साक्षरता दर बढी, लेकिन वैश्विक स्तर पर हम अभी भी काफी पीछे- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, वेंक्टेश्वरा ग्रुप 





न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी |  विश्व साक्षरता दिवस पर आज मंगलवार को दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में शिक्षित भारत-विकसित भारत विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओ ने भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने के लिए शत्-प्रतिशत साक्षर भारत की बात करते हुए शिक्षा को देश के सर्वागीण विकास की रीढ बताया। इस अवसर पर सभी ने बालश्रम का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हुए उपस्थित जनसमूह को बाल श्रम निषेध की शपथ भी दिलायी। इसके अलावा संस्थान के छात्र-छात्राओ ने संस्थान परिसर में साक्षरता जागरुक रैली निकालकर देश को फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए शत्-प्रतिशत साक्षर भारत अभियान का आवह्नान किया।





विश्व साक्षरता दिवस पर संस्थान के डॉ सीवी रमन केन्द्रीय सभागार मे आयोजित शिक्षित भारत-विकसित भारत सेमीनार का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।





अपने सम्बोधन मे समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि जब तक शत्-प्रतिशत साक्षर भारत नहीं होगा, तब तक भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने की बात करना बेमानी होगी। उन्होने कहा कि आजादी के समय तक देश की साक्षरता दर मात्र 12.5 प्रतिशत थी, जो अब बढकर 74 प्रतिशत तक हो गयी।




विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में, सर्वशिक्षा अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, मीड डे मील, प्रौढ शिक्षा जैसी शैक्षणिक योजनाओ से साक्षरता दर 61 प्रतिशत से बढकर 74 प्रतिशत हो गयी है, लेकिन हमे लिंग भेद, भ्रूण हत्या, बाल श्रम जैसी कुरीतियों को कडाई से पूर्ण प्रतिबन्ध कर बच्चो को बाल मजदूरी से हटाकर स्कूल की और लेकर जाना होगा। 




इसके बाद साक्षरता जागरुकता रैली निकाल कर लोगो को शत्-प्रतिशत साक्षरता के लिए जागरुक किया गया। कार्यक्रम को वेंक्टेश्वरा समूह के सीईओ डॉ डीएन राव, कुलपति डॉ पीके भारती, कुलसचिव प्रो डॉ पीयूष पाण्डे, निदेशक ऐकेडमिक डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ अलका सिंह, डॉ अन्ना ब्राउन, डॉ प्रेम साहनी, डॉ रूपेश कुमार, डॉ स्मृति श्रीवास्तव, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, अंजलि शर्मा, विकास भाटिया, विकास कौशिक, मोहित गुप्ता, ब्रजपाल सिहं एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here