News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 8, 2020

सीसीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति को ऑनरेरी कर्नल रैंक एवं एनसीसी में कर्नल कमांडेंट के रूप में नियुक्ति

  •  सीसीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति को ऑनरेरी कर्नल रैंक एवं एनसीसी में कर्नल कमांडेंट के रूप में नियुक्ति 


कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा


न्यूज़ यूपी 24x7|मेरठ| संपादक अजय चौधरी|  भारत सरकार ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा को ऑनरेरी कर्नल रैंक से सम्मानित किया है और नेशनल कैडेट्स को(एनसीसी) का कर्नल कमांडेंट नियुक्त किया है | यह एक ऐसा सम्मान है जो प्रतिष्ठित और बहुत वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदान किया  जाता है | इससे न केवल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ बल्कि अन्य स्कूलों और कॉलेजों में भी एनसीसी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी | एनसीसी से युवा पीढ़ी के भविष्य को आकार प्रदान करता है और कैडेट को देश के अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करता है, जो आगे जाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करते है |

कुलपति को यह सम्मान पिपिंग समारोह के जरिये 11 सितम्बर को दोपहर 11 बजे ब्रिग्रेडियर अक्षत अरोड़ा, एसएम ग्रुप कैडर मेरठ और कर्नल गुरुसतिन्दर, सीओ 71 यूपी बटालियन एनसीसी  मेरठ, की उपस्थिति में प्रदान किया जायेगा |

एनसीसी सर्टिफिकेट कोर्स अभी तक यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध महाविद्यालयों में चल रहे है | चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय इस सत्र से एनसीसी सर्टिफिकेट कोर्स कैंपस में शुरू करने जा रहा है | 71 यूपी एनसीसी बटालियन ने 54 सीटों पर प्रवेश की अनुमति प्रदान की है | यूनिवर्सिटी ने डॉ अनिल कुमार यादव, भौतिक विभाग के सहायक आचार्य को एनसीसी का केयर टेकर नियुक्त किया है |



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here