मेरठ। बागपत-बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग और एमआईईटी के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 10 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसका विषय समग्र शिक्षा और संस्थागत रैंकिंग के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति रहेगा। इस दौरान देश-विदेश से लगभग 1200 से अधिक शिक्षक एफडीपी में पंजीकरण कराकर भाग लेंगे।
सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डॉ. अरुण वी पर्वते ने बताया की एफडीपी शिक्षकों के लिए निशुल्क है। एकेटीयू लखनऊ के प्रो-वाइस चांसलर डॉ विनीत कंसल एफटीपी का उद्घाटन करेंगे। एफडीपी में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से वैज्ञानिक, शिक्षाविद एनईपी, एनआईआरएफ, रिसर्च और इनोवेशन पर बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया गया है। शुभम चौरसिया, अनुप्रेक्षा चौधरी,अवनी, दिलीप के. रावत, विश्वास गौतम और अजय चौधरी और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सभी फैकल्टी ने इस ई-एफडीपी में मौजूद रहेंगे l

No comments:
Post a Comment