News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, December 4, 2020

भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव-2020 का घोषणा समारोह एमआईईटी में आयोजित

      


             



न्यूज़ यूपी 24x7 |संपादक अजय चौधरी। 

मेरठ। देशभर में  22 से 25  दिसंबर तक वर्चुअल रूप में आयोजित किए जा रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ 2020) के दौरान इंजीनियरिंग मॉडल कॉम्पिटीशन एंड एक्सपो सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, पिलानी तथा विज्ञान भारती-राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 23 तथा 24 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा। आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ पी.सी पंचारिया ने बताया कि आईआईएसएफ के छठे संस्करण की मेजबानी का दायित्व सीएसआईआर को सौंपा गया है, और इस महोत्सव के दौरान सीएसआईआर की विभिन्न प्रयोगशालाओं में कुल 41 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। जिसमें से एक प्रमुख इवेंट 'स्टूडेंट इंजीनियरिंग मॉडल कॉम्पिटीशन (एस.ई.एम.सी) एंड एक्सपो' पिलानी स्थित राष्ट्रीय प्रयोगशाला सीरी तथा विज्ञान भारती, राजस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। डॉ पंचारिया ने यह भी बताया कि इस वर्ष आईआईएसएफ का केंद्रीय विषय "आत्मनिर्भर भारत तथा विश्व कल्याण के लिए विज्ञान" रखा गया है। डॉ पंचारिया ने बताया कि सीरी की ओर से डॉ अभिजीत कर्माकर और विज्ञान भारती राजस्थान की ओर से शैलेश जैन इस आयोजन के समन्वयक होंगे तथा ईवेन्ट का नियंत्रण कक्ष संस्थान के जयपुर केंद्र को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ में भी एक रीजनल कंट्रोल रूम बनाया गया है।





आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए विज्ञान भारती के सचिव डॉ मेघेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से इंजीनियरिंग एवं अन्य कॉलेजों के हजारों विद्यार्थियों के सम्मिलित होने की संभावना है। भारत में विभिन्न आईआईटी, एनआईटी तथा प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग एवं अन्य कॉलेजों के विद्यार्थी इस इवेंट में ‘आत्मनिर्भर भारत तथा विश्व कल्याण के लिए विज्ञान’ विषय पर अपने वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत करेंगे। डॉ शर्मा ने बताया कि आयोजन का  द्वितीय कर्टन रेजर समारोह 5  दिसंबर को मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में स्थापित अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र,एमआईईटी मेरठ फाउंडेशन में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता सीएसआईआर, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के निदेशक के निदेशक द्वारा की जाएगी। अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति तथा विज्ञान भारती के राष्ट्रीय महासचिव जयंत सहस्रबुद्धे द्वारा इस अवसर पर व्याख्यान दिया जाएगा। सुप्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक तथा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं विज्ञान भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह राठौड़ भी इस अवसर पर विशिष्ट व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में उच्च संस्थान से संबंधित संस्थानों के विद्यार्थियों की अधिक से अधिक  प्रतिभागिता को प्रेरित करने हेतु डॉ राजीव कुमार गुप्ता क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल द्वारा विशेष व्याख्यान दिया जाएगा। 


द्वितीय घोषणा प्रोग्राम के मुख्य समन्वयक मुख्य नवप्रवर्तन अधिकारी संदीप द्विवेदी तथा एसआरएम इंस्टीट्यूट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी सक्सेना हैं। कार्यक्रम को ऑनलाइन मोड पर मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के परिसर में आयोजित किया जाएगा तथा इस कार्यक्रम में एमआईईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक डॉ मयंक गर्ग तथा डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर डीके शर्मा उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए इस वर्ष यह संपूर्ण आयोजन वर्चुअल रूप में किया जा रहा है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम लोगों और युवाओं में विज्ञान के प्रति रुचि जाग्रत करना तथा जन कल्याण के लिए उसका प्रचार-प्रसार करना है। प्रतियोगिता में मॉडलों का अवलोकन करने और विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उद्योग जगत, एमएसएमई एवं स्टार्ट अप्स को भी आमंत्रित किया गया है। इस इंजीनियरिंग मॉडल प्रतियोगिता तथा विज्ञान महोत्सव में प्रतिभागिता के लिए विद्यार्थी अपना पंजीकरण www.scienceindiafest.org  पर करवा सकते है ।




No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here