- वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी का यूरोपियन देश की वरना यूनिवर्सिटी एवं यूरोपियन पाॅलीटेक्निक यूनिवर्सिटी के साथ शैक्षणिक अनुबन्ध
- इस शैक्षणिक अनुबन्ध से भारतीय युवाओ को यूरोप में प्रबन्धन, आईटी, होटल मेनेजमेन्ट एवं पर्यावरण विषयो पर सस्ती एवं रोजगारपरक शिक्षा मिलेगी-डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन
- मेरठ एवं गजरौला परिसरो में इन पाठ्यक्रमो में होगे प्रवेश, मार्च में 60 छात्रो का समूह दो सेमेस्टर की शिक्षा के लिए यूरोप होगा रवाना- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति
न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी|
मेरठ। वेंक्टेश्वरा समूह के लिए आज का दिन बडी उपलब्धियो वाला रहा। आज वेंक्टेश्वरा समूह का यूरोपियन देश रिपब्लिक ऑफ़ बुलगारिया के दो विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयो यूरोपियन पाॅलीटेक्निक यूनिवर्सिटी एवं वरना यूनिवर्सिटी (सोफिया) के साथ प्रबन्धन, आईटी, होटल प्रबन्धन एवं एनवायरनमेंट शिक्षा के मास्टर्स एवं रिसर्च प्रोग्राम के लिए शैक्षणिक अनुबन्ध हुआ। इस आशय की जानकारी आज रिपब्लिक ऑफ़ बुलगारिया के दिल्ली स्थित दूतावास में हुए ऐतिहासिक शैक्षणिक अनुबन्ध के बाद बुलगारिया के शीर्ष ऐजूकेशन ऑफिसर ऐमिल मिलानोव एवं श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से दी।
इस ऐतिहासिक शैक्षणिक अनुबंध के बारे में जानकारी देते हुए डाॅ राजीव त्यागी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित यूरोपियन देश रिपब्लिक ऑफ़ बुलगारिया के दूतावास में शीर्ष अधिकारियो ऐमिल मिलानोव, एम्बेसडर दूलियनोरा, मोर्क डेविड आदि ने वेंक्टेश्वरा के प्रतिनिधि मण्डल प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी, सीईओ डाॅ डीएन राव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डाॅ अलका सिंह का बुके एवं सम्मान चिन्ह भेट कर स्वागत किया। इसके बाद दोनो/संस्थानो के अधिकारियो ने शैक्षणिक अनुबंध पर हस्ताक्षर कर एमओयू को एक दूसरे के साथ एक्सचेन्ज किया।
यूरोपियन देश के साथ हुए इस ऐतिहासिक शैक्षणिक अनुबन्ध पर हर्ष व्यक्त करते हुए समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि ने कहा कि इस अनुबंध के जरिये भारतीय युवाओ को विदेशो में उच्च शिक्षा के साथ-2 ऊँचे वेतनमान पर रोजगार के अवसर मिलेगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके भारती, कुलसचिव प्रो पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डाॅ अलका सिंह, सीएफओ विकास भाटिया, ओम प्रकाश, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि ने शुभकामनाऐं प्रेषित की है ।


No comments:
Post a Comment