- वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन
न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |
मेरठ। दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में राष्ट्रीय एकता के प्रणेता, भारत रत्न, अखण्ड भारत के इकलौते निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्य तिथि पर पटेल एक व्यक्ति या व्यक्तित्व नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय संस्थान/धरोहर विषय पर संगौष्ठी का आयोजन किया गया।
संगौष्ठी को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि आज की तो बात ही छोड दे, पटेल जैसा राष्ट्रवादी एवं विराट व्यक्तित्व वाला उनके समकालीन नेताओ में भी कोई नहीं था। 1947 में देश आजाद होने के बाद भी 560 से अधिक रियासतो मे बटे भारत को अकेले अपने दम पर लौह पुरुष ने तिरंगे के नीचे लाकर अखण्ड भारत का निर्माण किया।
प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि आजाद भारत के पहले गृहमंत्री रहे लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल ने उस समय कश्मीर को छोडकर सभी रियासतो को तिरंगे के नीचे लाकर अखण्ड भारत का निर्माण किया। अकेले कश्मीर को ही तिरंगे के नीचे लाने में हमे 70 साल का समय लगा। इसी से सरदार पटेल की दृढता, दूरदर्शिता एवं राष्ट्रहित में कडे साहसिक निर्णय लेने के विजन का पता चलता है।
सरदार पटेल की पुण्य तिथि पर आयोजित संगौष्ठी को कुलपति प्रो पीके भारती, वरिष्ठ समाज शास्त्री एवं प्रबन्धन विभागाध्यक्ष डॉ एसएन साहू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर परिसर निदेशक डा प्रभात श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार अशुतोष दिक्षित, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह ,उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, अरूण गोस्वामी, डॉ सीपी कुशवाहा, अंजलि शर्मा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment