News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, January 18, 2021

10 दिवसीय स्वच्छता एवं कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

 


 


न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |

मेरठ। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ द्वारा गौतम बुद्ध नगर जनपद में कोरोना वायरस से बचाव के उपायों एवं टीकाकरण के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 दिवसीय स्वच्छता एवं कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम का मेरठ इकाई द्वारा शुभारंभ  किया गया। नोएडा सेक्टर 27 से माननीय  सांसद, गौतम बुद्ध नगर लोक सभा क्षेत्र एवं पूर्व पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री, भारत सरकार, डॉ० महेश शर्मा ने सचल प्रदर्शनी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 


इस अवसर पर डॉ महेश शर्मा ने कहा कि कोरोनावायरस का टीका लगवाए हुए उनको 48 घंटे हो चुके हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना के  देशव्यापी टीकाकरण का अभियान की शुरुआत की है। हम सभी को अफवाहों से दूर रहकर सही, वैज्ञानिक जानकारी के अनुरूप टीकाकरण प्राप्त करना चाहिए। 


कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय ग्रेटर नोएडा के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग की अध्यक्ष प्रो० बंदना पांडे ने कहा कि वैक्सीन आने के बाद भी मास्क के प्रयोग, बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने और 2 गज की दूरी के नियम का पालन करने की आवश्यकता है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया 'दवाई भी और कड़ाई भी' का मंत्र बहुत महत्वपूर्ण है।  


कोरोनावायरस से बचाव के उपायों के बारे में जन जागरूकता के इस कार्यक्रम में युवाओं को अधिकाधिक भागीदारी करनी चाहिए और जन जन तक सही सूचना पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ के  क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी  शिवानंद पांडे ने बताया कि इस अभियान के तहत गौतमबुद्ध नगर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में  सचल प्रदर्शनी, माईकिंग, पोस्टर, पैंफलेट एवं स्टिकर के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य गौतम बुद्ध नगर के सभी लोगों तक मास्किंग, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड हाइजीन के साथ साथ टीकाकरण के बारे में सरकारी दिशा निर्देश और आधिकारिक जानकारी पहुंचाना है।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here