टीसीएस में एमआईईटी के 77 छात्रों का चयन
न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |
मेरठ। बागपत-बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) द्वारा वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया । इस दौरान एमआईईटी और एमआईटी परतापुर के 2021 बैच के बीटेक कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया।
कंपनी ने पहले रिज्यूमे का चयन किया। ऑनलाइन लिखित परीक्षा और अंतिम चरण में एचआर इंटरव्यू के बाद 77 छात्र-छात्राओं का फाइनल चयन किया। कंपनी ने छात्रों का चयन निंजा और डिजिटल प्रोफ़ाइल के लिए 3.5 से 7.0 लाख वार्षिक पैकेज पर किया।
एमआईईटी ग्रुप के एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, डीन मैनेजमेंट डॉ देवेंद्र कुमार अरोड़ा, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, प्लेस्मेंट कोऑर्डिनेटर आकांक्षा अग्रवाल, आयुषी प्रकाश, नवीन कौशिक, शैलेन्द्र कुमार,विवेक जैन,प्रवीण,सिद्धार्थ, नीरज,विपिन,शैलजा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment