News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 16, 2021

सैकड़ो समर्थकों के साथ साइकिल पर सवार हुए योगेश वर्मा व महापौर सुनीता वर्मा


  •  सैकड़ो समर्थकों के साथ साइकिल पर सवार हुए योगेश वर्मा व महापौर सुनीता वर्मा

  • पंचायत चुनाव से पहले सपा ने बसपा में मचाई तोड़फोड़, मेरठ की मेयर समेत कई सपा में शामिल


संपादक अजय चौधरी
मेरठ। पूर्व विधायक तथा बसपा के कद्दावर नेता रहे योगेश वर्मा तथा उनकी पत्नी महापौर सुनीता वर्मा ने शनिवार को सपा का दामन थाम लिया। लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष उन्होंने जिला पंचायत सदस्य व दर्जनभर पार्षदों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। योगेश वर्मा के सपा में आने से अब सियासी समीकरण बदल गए हैं। हस्तिनापुर से उनकी दावेदारी मानी जा रही है, वही सालों से तैयारियों में जुटे पार्टी नेताओं में बेचैनी पसर गई है।योगेश वर्मा हस्तिनापुर से विधायक रह चुके हैं। उन्हें बसपा ने जब टिकट नहीं दिया तो वह पीस पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में उतर गए थे और भारी मत हासिल किए। लोगों के बीच अपनी पैठ और पार्टी में अपनी मजबूती का एहसास उन्होंने कराया और फिर से बसपा में आए। उनकी पत्नी सुनीता वर्मा मौजूदा समय में मेरठ की महापौर है। प्रदेश में 16 में से 2 मेयर बसपा के थे जिनमें एक सुनीता है।



बसपा सुप्रीमो मायावती ने महापौर सुनीता वर्मा व उनके पति योगेश वर्मा को तानासाही के चलते पार्टी से बाहर कर दिया था। जिसका बसपा के कद्दावर नेताओ, कई ज़िले के वकील सहित पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बसपा सुप्रीमो से निलंबन वापस न लेने पर बसपा के बहिस्कार की घोषणा तक कर दी थी। इसके बाद से ही योगेश वर्मा सियासी ठौर तलाशने लगे थे। दलित नेता के तौर पर पहचान रखने वाले योगेश वर्मा के सपा में जाने के अनुमान लंबे समय से लगाए जा रहे थे। शनिवार को लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा में शामिल हुए। जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर इसे काफी अहम बताया जा रहा है। योगेश के सपा में आने से हस्तिनापुर से टिकट की दावेदारी कर रहे कई दिग्गजों की धड़कन तेज हो गई हैं।


सैकड़ों समर्थकों के साथ ली सदस्यता

हस्तिनापुर विधानसभा टिकट लगभग तय औपचारिक घोषणा होनी बाकी



सपा नेता अतुल प्रधान के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने पहुंचे पूर्व विधायक योगेश वर्मा के साथ बसपा छोड़कर आए करीब 400 पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित कई ब्लॉक प्रमुख वह जिला पंचायत सदस्य ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक प्रमुख राजन वर्मा, दीपक वर्मा, विजय वर्मा, बसपा मंडल कोऑर्डिनेटर रहे भूपेंद्र सिंह, हस्तिनापुर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, मवाना सहित कई ग्राम के प्रधान, वार्ड 8 से जिला पंचायत सदस्य हेमलता प्रजापति व उनके पति राजकुमार, बहसूमा पूर्व चेयरमैन राजेश कुमारी, मनोज चौधरी (अख्तियारपुर), सिकंदर अब्बास, सहित लगभग हस्तिनापुर विधानसभा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित पार्षद रविंदर, पल्लवपुरम पलहेड़ा पार्षद प्रदीप, पार्षद पति भोपाल सिंह चांदना वह उनकी पत्नी, वार्ड नंबर 11 से पार्षद इकरामुद्दीन, जर्नल सिंह, मेडिकल क्षेत्र से पार्षद पति राजीव वह पत्नी प्रिया, नगला तहसील से महेश पाल, सहित काफी संख्या में बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़ कर आए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस मोके पर जिला अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह भी मंच पर दिखाई दिए। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक योगेश वर्मा का टिकट लगभग तय था जिस की औपचारिक घोषणा होना बाकी है।


 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here