मेरठ। नगर निगम की टीम ने सहायक नगर आयुक्त द्वितीय इंद्र विजय की अध्यक्षता में दिल्ली रोड स्थित फुटबॉल चौराहे से लेकर भैसाली बस अड्डे तक अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाया । नगर निगम की टीम ने प्रवर्तन दल के साथ मिलकर फुटबॉल चौराहे से अभियान की शुरुआत कर पांच अवैध होर्डिंग्स तथा 105 छोटे विज्ञापन पट हटा कर जब्त कर लिए। नगर निगम टीम ने एलिवेटर, जेसीबी तथा ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ प्रातः 10:00 बजे से अभियान चलाकर 8028 रूपए विज्ञापन फीस के रूप में भी वसूले ।
इसके साथ-साथ अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई करके कई दर्जन
स्ट्रक्चर गिरा दिये गये तथा कुछ दुकानदारों
जिन्होंने अव्यवस्थित रूप से सडक पर अपना सामान फैलाकर कब्जा क्या हुआ था उनका सामान
भी जब्त कर लिया गया । इसके साथ-साथ नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने सभी दुकानदारों
तथा व्यापारियों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी । कल फिर हापुड़ चौराहे से अभियान
चलाया जाएगा । नगर निगम टीम में आज अभियान के दौरान प्रवर्तन दल अधिकारी सेवानिवृत्त
कर्नल राजकुमार बालियान, कर निरीक्षक विवेक, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार,
जसवंत तोमर, हवलदार रूपेश कुमार, जीशान अहमद, अनिल कुमार आदि लोग शामिल रहे ।


No comments:
Post a Comment