News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 19, 2021

राष्ट्रीय लोकदल कैंप कार्यालय पर मतलूब गोड़ का जोरदार स्वागत

 

  • राष्ट्रीय लोकदल कैंप कार्यालय पर मतलूब गोड़ का जोरदार स्वागत

  • कम उम्र से ही समाज सेवा से जुड़े मतलूब गोंड़ कर रहा है पुराना राजनीतिक इतिहास 

  • किठौर विधानसभा के कद्दावर नेता मतलूब गोड़ को मिली राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी






न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |

मेरठ। मिशन 2022 फतेह करने के लिए लगभग सभी पार्टियों ने अपने संगठन में उलटफेर करना चालू कर दिया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक दल पार्टी ने भी जिला संगठन तो मजबूत करने के लिए किठौर विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता मतलूब गोड़ को राष्ट्रीय लोक दल मेरठ जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है। जिला अध्यक्ष बनने के बाद राष्ट्रीय लोकदल कैंप कार्यालय पहुंचे मतलूब गोड़ का जोरदार स्वागत करते हुए संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने नए जिलाध्यक्ष को मुबारकबाद दी है। इस दौरान अपने नए जिला अध्यक्ष से मुलाकात करने के लिए काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर संगठन को एक नई मजबूती मिलने की बात कही है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल देव, डॉ राजकुमार सांगवान, मुकेश जैन, डॉक्टर मेराजुद्दीन अहमद, राममेहर गुज्जर, चौधरी यशवीर सिंह, नरेंद्र सिंह खजूरी सुनील रोहटा, सोहराब गयास, विनय मल्लापुर, कमलजीत गुज्जर, दीपक गुण, राजेश तेवतिया, प्रधान रेसुल शाहीन रजा ,गुलाम नबी,नाजिम अबरार, शादाब सिंघावली, वसीयत राछोती, हरेंद्र प्रधान, वीरेंद्र तोमर, कुशल वीर राठी सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




कम उम्र से ही समाज सेवा से जुड़े मतलूब गोड़ कई बार दिखा चुके हैं अपने राजनीतिक कद


किठौर चेयरमैन रह चुके मतलूब गोड़ का राजनीतिक जीवन काफी पुराना है बहुत कम उम्र से ही समाज सेवा से जुड़े मतलूब गौड़ पुत्र स्वर्गीय हाजी यूसुफ गौड़ निवासी मोहल्ला बड़वालयाण कस्बा किठौर का जन्म 1 जुलाई 1967 को हुआ था। जोकि बहुत कम उम्र से ही समाज सेवा से जुड़ गए जिसके चलते वर्ष 1988 में पहली बार सभासद का चुनाव लड़ा वह जीतकर सभासद बने। 


जिसके बाद मतलूब गोंड का राजनीतिक सफर दिन-ब-दिन निखरता चला गया जिसके चलते सन 1992 में किठौर में हुए चेयरमैन उपचुनाव में भी अच्छी वोटों से जीत दर्ज करते हुए अपनी एक अलग पहचान बना ली। वर्ष 1996 में मतलूब गोड़ ने ही किठौर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मुलायम सिंह यादव की सभा का आयोजन किया जिसमें मुलायम सिंह यादव ने उन्हें जिला महासचिव बनाया जिसके तुरंत बाद समाजवादी पार्टी  से ही किठौर विधानसभा अध्यक्ष बने। 

विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी को भी अच्छी वोटों से चुनाव जिताने में काफी बड़ी भूमिका अदा करने के बाद सन 2006 व 2012 मैं किठौर चेयरमैन पद पर जीत दर्ज कर चेयरमैन रहे सन 2013 में राष्ट्रीय लोक दल के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद सन 2017 में राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश कमेटी में प्रदेश महासचिव बने मतलूब गोंड़ ने लगभग सभी पदों पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाकर जनता के बीच एक मजबूत पैठ बनाई है।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here