News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, June 18, 2021

आईएमए ने हिंसा के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन,सांसद सहित डीएम व आई जी को दिया ज्ञापन

न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी |

मेरठ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर कार्यकारिणी समिति ने सभी पहलुओं पर विचार करने और डाक्टरों की चिंता, नाराजगी एवं एकजुटता प्रदर्शित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें योद्धाओं की रक्षा करो नारे के साथ चिकित्सक पेशे से जुड़े डाक्टर एवं कर्मियों पर हमले रोकने की मांग की गई। हॉस्पिटल को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने की मांग रखी गई। 



डाक्टरों एवं अस्पतालों के ख़िलाफ़ तोड़ फोड़ व हिंसा करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। जिले में आए दिन डॉक्टरों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार व हॉस्पिटल क्लीनिक आदि में तोड़फोड़ के कई मामले होने के बाद इंडिया मेडिकल एसोसिएशन मेरठ जिला इकाई ने आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा एमके बंसल व जिलाध्यक्ष डा अनिल कपूर के नेतृत्व में आईएमए एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अखिल भारतीय आवाहन के अंतर्गत चिकित्सकों के साथ आए दिन हो रही हिंसा के विरोध में शुक्रवार को भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल डीएम के बालाजी व आई जी प्रवीण कुमार को ज्ञापन देते हुए, डॉक्टरों के साथ हो रही हिंसा पर रोक लगाने की मांग की है। 

ज्ञापन देने पहुंचे आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा0एमके बंसल, जिलाध्यक्ष डा अनिल कपूर व सचिव डा मनीष त्यागी,डा ऋषि भाटिया आदि सुबह सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के आवास पर पहुंचे जहां सांसद की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि हर्ष गोयल ने आईएमए एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल का ज्ञापन लिया। इसके बाद डाक्टरों का प्रतिनिधिमंडल आईजी प्रवीण कुमार व डीएम के बालाजी से मिला वह ज्ञापन सौंपते हुए डॉक्टरों के साथ हिंसा करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंसा के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शित करने के लिए डाक्टर काला बिल्ला, काले झंडे, काले मास्क, काला रिबन, काली शर्ट पहन कर अपनी ओपीडी की व मरीज देखे। प्रदेश अध्यक्ष डा एमके बंसल की अध्यक्षता में सभी डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया

इसके अलावा सांसद राजेंद्र अग्रवाल व आईजी प्रवीण कुमार जी को भी ज्ञापन दिया। डा अनिल कपूर, डा मनीषा त्यागी ( सचिव ), डा अमित उपाध्याय, डा आशु मित्तल, डा सुशील गुप्ता, डा ऋषि भाटिया, डा उमंग अरोरा, डा शिशिर जैन, डा निशी गोयल, डा तनूराज सिरोही डा अक्षत त्यागी, डा एएस जग्गी आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here