News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 10, 2021

वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय जनसंख्या वृद्धि के विरूद्ध चलाएगा जागरूकता अभियान- डॉ राजीव त्यागी


NEWS U.P / EDITOR AJAY CHAUDHARY

मेरठ। वेंक्टेश्वरा परिसर में जनसंख्या दिवस पर "परिवार नियोजन जागरुकता रैली" का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले एक दशक में देश की जनसंख्या विश्व में सबसे अधिक होने के आँकडे बताते हुए जनसख्या विस्फोट पर लगाम कसने की बात कही। इसके साथ ही "छोटा परिवार-सुखी परिवार" की शपथ दिलाते हुए "परिवार नियोजन" अपनाने की सलाह दी गयी। इसके अलावा समाज शास्त्र विभाग की ओर से लिखित जनसंख्या विस्फोट एवं इसे रोकने के उपायो पर आधारित पुस्तक "परिवार नियोजन मानव का अधिकार पार्ट-2" पुस्तक का विमोचन किया गया। 

वेंकटेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, निदेशक विम्स बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल आदि ने सरस्वती माँ के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारम्भ किया।

कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र एवं विश्व स्वास्थय संगठन के आँकडो की माने तो आने वाले एक दशक में विश्व की जनसंख्या 10 अरब के पार हो जायेगी, यदि समय रहते नहीं चेते तो धरा पर खाद्य एवं जल संकट के भयावह दौर से गुजरना पडेगा। मेडिकल एवं नर्सिंग की टीम से गाँव-गाँव जाकर लोगो को "परिवार नियोजन के सुरक्षित उपायो" को बताने की वकालत की।

प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि आज विश्वविद्यालय के समाज शास्त्र विभाग द्वारा जनसंख्या वृद्धि पर लगाम एवं सुरक्षित परिवार नियोजन पर लिखित पुस्तक "परिवार नियोजन मानव का अधिकार" का शानदार विमोचन हुआ। इस 128 पेज की पुस्तक में जनसंख्या वृद्धि पर लगाम एवं सुरक्षित परिवार नियोजन के तरीको पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। जिसे विश्वविद्यालय सभी ग्राम पंचायतो एवं आंगनबाडी में निशुल्क वितरित करायेगा। इसके अलावा जनसंख्या वृद्धि के विरूद्ध जागरुकता अभियान चलाने वालो एनजीओ एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। 

इसके बाद संस्थान परिसर में "परिवार नियोजन जागरुकता रैली" निकालकर लोगो को जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामो के बारे में जागृत किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, डीन एकेडमिक डॉ संजीव भट्, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डॉ राजेश सिंह, अरूण कुमार गोस्वामी, विकास कौशिक, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here