News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, December 13, 2021

क्रिटिकल केयर, ट्रॉमा, विभिन्न प्रकार की जटिल ऑपरेशन, डायलिस समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं विम्स में उपलब्ध- डॉ राजीव त्यागी

विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थय शिविरों का आयोजन 

प्रधानमंत्री  के "स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत" मिशन को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ वेंकटेश्वरा 




मेरठ/गजरौला। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अंत्योदय तक सस्ती एवं बेहतर स्वास्थय सेवाओ को घर-घर पहुंचाने के मिशन के साथ वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स अमरोहा के मोहम्बाबाद, बागपत के बड़ागांव मे निशुल्क स्वास्थय शिविरो का आयोजन किया। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने "स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत" के सपने को साकार करने में विम्स की प्रभावी भूमिका की बात करते हुए वेस्ट यूपी के लोगो विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में विश्वस्तरीय स्वास्थय सेवाऐ देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इसके साथ ही उन्होने बेटियों को देश का भविष्य बताते हुए उनके जन्म से लेकर उनकी शिक्षा व खेलकूद के लिए विम्स द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ को विस्तार से बताया। इसके साथ ही कैन्सर समेत अन्य जटिल सर्जरी समेत डायलिसिस सुविधा भी अब वेंकटेश्वरा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी।



आज अलग- अलग 2 जगह आयोजित  ’’स्वास्थय शिविरो का शुभारम्भ क्रमशः समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनएस कालिया, सीओ डॉ अरशद इकबाल, डॉ दिव्यांश जोशी, डॉ गरिमा, स्किन में डॉक्टर एस के शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति, डॉक्टर नाजिम डॉ फरहा, आदि ने किया। 

बेस्ट यूपी में चलाये जा रहे ’’निशुल्क चिकित्सा शिविरो’’ की जानकारी देते हुए डॉ एएस ठाकुर ने बताया कि विम्स कोविड की दूसरी लहर के बाद लगातार वेस्ट यूपी के साठ से अधिक गाँवो में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका है। हमने दिसंबर 2022 तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 600 गांव में निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर लगाने का लक्ष्य रखा है। विभिन्न शिविरों में लगभग 387 मरीजो का निशुल्क उपचार एवं दवाईयां वितरित की गयी। इसके साथ ही शिविरो में चिन्हित आँख, कान, नाक गले, जर्नल सर्जरी एवं हडडियो से सम्बन्धित 436 से अधिक मरीजो की सर्जरी अबतक कर चुका है। प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि आज से ह्नदय रोगियो, कैंसर सर्जरी, डायलिसिस जैसी एडवान्स सुविधाआएं विम्स में शुरू हो गयी है। अब इन के लिए अब मेरठ मुरादाबाद के लोगो को दिल्ली नहीं जाना पडेगा। यह समस्त सुविधाऐ बहुत ही कम दरों पर विम्स मल्टीस्पशियलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी। 

इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सीओओ डॉ अरशद इकबाल, डॉ शमशाद अली, कुलदीप सिंह, सूरजपाल, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, फहीम, अंकित मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here