News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 11, 2021

अफजाल बने मिस्टर यूपी फिटनेस ऑल ऑवर चेम्पियन

परवेज़ बने मिस्टर यू.पी./ मिस्टर यू.पी. कॉम्पीटीशन का आयोजन/ अफजाल बने मिस्टर यूपी फिटनेस ऑल ऑवर चेम्पियन




मेरठ। फिट इंडिया अभियान और आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत लोगों में अपने स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हेल्थ केयर बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस सोसाईटी के बैनर तले यू.पी. कॉम्पीटीशन का आयोजन एम.आई.ई.टी में किया गया। कार्यक्रयम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।





 जिसमें परवेज आलम को मिस्टर यूपी के खिताब से नवाजा गया तथा अफजाल को मिस्टर यूपी फिटनेस ऑल ऑवर चेम्पियन से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एम.आई.ई.टी के चेयरमेन विष्णु शरण ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप इरम फरीदी (सोशल एक्टीविस, मुमबई) मौजूद रही। कार्यक्रम में जजिस की अहम भूमिका के रुप में अल्ताफ अहमद (नैशनल जज), डॉ. नजमुन्नबी, शाहनवावज़, वसीउद्दीन, रईस अहमद अब्दुल अलीम ने अदा की।
कार्यक्रम में विशेष सहयोगी अजय चौधरी (एम.आई.ई.टी मीडिया मेनेजर), रिहान अहमद (मेनेजर एमआईईटी इनक्यूबेशन फॉर्म), शहज़ाद उस्मान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here