News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 6, 2022

वृक्ष का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है-डा0 प्रताप सिंह

-वेंक्टेश्वरा संस्थान में वृक्षा-रोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ
मेरठ। प्रदेश भर में चल रहे वृक्षा-रोपण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वैंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन्स संस्थान में वृक्षा-रोपण कराया गया। जिसमें विलुप्त होने वाले वृक्ष जैसे- कैथा, महुआ, चिलबिल, शीशम, कदम, गिरनी, ढाक, अर्जुन, पलाश, अमलताश आदि के पौधों को भी शामिल किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैपस डायरेक्टर डॉ प्रताप सिंह, डीन/रजिस्ट्रार डा0 रविशंकर, स्थापना/संबनधन्ता रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डायरेक्टर एजुकेशन डॉ0 बी0सी0 दूबे, डायरेक्टर फार्मेसी डा0 सुन्दर सिंह, डायरेक्टर एडमीशन अलका सिंह, डीजीएम दीपक कुमार आदि ने परिसर में पौधा-रोपण कर किया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैंपस डायरेक्टर डॉ0 प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी को प्रदेश भर में चल रहे वृक्षा-रोपण अभियान कार्यक्रम में सहयोग देना चाहिए। हम सभी को पौधे लगाना चाहिए और उन पौघों की देखभाल भी करे जिससे वह पौधे जीवित रहे। उन्होने बताया कि इस वृक्षा-रोपण अभियान में लगाए जा रहे कैथा, महुआ, चिलबिल, शीशम, कदम, गिरनी, ढाक, अर्जुन, पलाश, अमलताश के वृक्ष पर्यावरण के लिए अनेक लाभदायक है एवं मानव जीवन में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। 

कार्यक्रम को डीन/रजिस्ट्रार डा0 रविशंकर, स्थापना/संबनधन्ता रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डायरेक्टर एजुकेशन डॉ0 बी0सी0 दूबे, डायरेक्टर फार्मेसी डा0 सुन्दर सिंह, डायरेक्टर एडमीशन अलका सिंह, डीजीएम दीपक कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रिसीपल फार्मेसी योगेश बरसिलिया, स्वाति कामबोज, रितु वर्मा, स्वाति अरोडा, शिवाकांत, गौरव वशिष्ठ, अभिनव राणा, अभिषेक महेश्वरी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here