News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 30, 2022

प्रत्येक वर्ष बारह (एक दर्जन) गरीब मेधावी बच्चियों को बी0कॉम0/बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 में निशुल्क शिक्षा के साथ-2 किसी भी अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा के लिए पाँच खिलाडियो को स्पॉन्सर करेगा श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय- डॉ0 राजीव त्यागी

 वेंक्टेश्वरा की छात्रा अजहा खान नीदरलैण्ड में होने वाली चैंपियनशिप में बनी भारतीय टीम कप्तान



NEWS U.P 24X7 Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। वेंक्टेश्वरा की एम0बी0ए0 की छात्रा एवं ’टग ऑफ वार की अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अजहा खान को 16 सितम्बर से नीदरलैण्ड में होने वाली वर्ल्ड आउटडोर चैम्पियनशिप के भारतीय मिश्रित टीम (पुरूष एवं महिला) एवं महिला टीम दोनो का कप्तान नियुक्त किया गया है। रस्साकशी फेडरेशन ऑफ इण्डिया खेल मंत्रालय भारत सरकार के इस निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने बिटिया की सम्पूर्ण कोर्स फीस माफ करने के साथ-2 उसके सम्पूर्ण विदेशी दौरे को स्पॉन्सर करने की घोषणा की, जिसके तहत चार लाख रुपये की राशि बिटिया के लिए तत्काल प्रभाव से अवमुक्त कर दी गयी। इसके अलावा संस्थान परिसर में एक शानदार सम्मान समारोह आयोजित कर बिटिया को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उसे सम्मानित किया गया। 

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डॉ0 सी0वी0रमन कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित ’’प्रेसवार्ता एवं सम्मान समारोह’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अजहा खान ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि बेटिया देश का गौरव है, जो ना सिर्फ पढाई में बल्कि राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओ में भी लडको से आगे बढ़कर सफलता के झण्डे गाढ रही है। हम आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के ’’बेटी बचाओ-बेटी पढाओ-बेटी खिलाओ’’ अभियान का हिस्सा बढ़कर ’’महिला सशक्तीकरण’’ में अपने योगदान के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 राकेश यादव, अलका सिंह, विम्स सलाहकार डॉ0 आर0एन0सिंह, डॉ0 संजीव भट् डॉ0 ऐना ब्राउन, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 मोहित शर्मा, डॉ0 विपिन कुमार, एच0आर0 हेड शिवशंकर, अरूण गोस्वामी, ब्रजपाल, डॉ0 संजय तिवारी, दीपक, प्रीतपाल मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here