News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, July 11, 2022

शैक्षणिक गतिविधियों एवं खेल प्रतिर्स्पधाओं में उत्कृष्ट प्रर्दशन कर रहे वेंक्टेश्वरा के स्टूडेन्टस- डॉ राजीव त्यागी

  •  अन्तरविश्वविद्यालयी राष्ट्रीय खेलो में वेंक्टेश्वरा के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

  • आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के "खेलो इण्डिया" अभियान से अन्तर्राष्ट्रीय स्पोर्ट जगत में भारत की साख बढ़ी- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।




मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान के लिए उपलब्धि वाला दिन रहा। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एसोशिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज) के तत्वाधान में एक एम0डी0 यूनिवर्सिटी रोहतक की मेजबानी में चार जुलाई से नौ जुलाई तक आयोजित अन्तविश्वविद्यालयी राष्ट्रीय खेल प्रतिर्स्पधाओं में वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने क्वॉन कीडो (मार्शल आर्ट) एवं भारत के प्राचीन खेल ’’ड्रॉप रोबॉल’’ में अलग-अलग आयु वर्ग एवं भार वर्ग में पुरूष व महिला समेत एक दर्जन पदक विश्वविद्यालय की झोली में डाल दिये। इस उपलब्धि पर समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

एम0डी0 यूनि0 रोहतक में आयोजित हुई इस ’’इन्टरयूनिवर्सिटी’’ राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि इसी माह चार जुलाई से अयोजित इस पाँच दिवसीय स्पोर्टस मीट में देशभर से पचास से अधिक सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। अलग-2 आयोजित कडी प्रतिर्स्पधाओं में फाईनल राउण्ड के बाद वेंक्टेश्वरा से खिलाडियों ने दो स्वर्ण, चार रजत एंव छः कॉस्य पदको पर कब्जा कर विश्वविद्यालय की झोली में डाल दिया। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के साथ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभाओ को तराशने का काम कर रही है। हम अपने यहा अध्यनरत छात्र-छात्रओ के "ओवरऑल डेबलपमेन्ट" के लिए प्रतिबद्ध है।

वेंक्टेश्वरा के खिलाडियो को मिली इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देने वालो का तांता लग गया। खिलाड़ियां को बधाई देने वालो में कुलपति प्रो0 पी0के भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार डॉ0 आर0एन0 सिंह, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 राकेश यादव, डॉ0 एना ब्राउन, अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here