News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 19, 2023

इंद्रप्रस्थ इंजनियरिंग कॉलेज में मिलन समारोह "मेमोयर्स 2023" में पुरानी यादें हुई ताजा

-एलुमिनाई मीट में पूर्ववर्ती छात्रों का जलवा, दोस्त ऐसे मिले जैसे गुजरा जमाना लोट आया हो


इंद्रप्रस्थ कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहेगा एवं नए आयाम स्थापित करेगा : डॉ. अजय कुमार




साहिबाबाद। साहिबाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ इंजनियरिंग कॉलेज में बी.टेक सत्र 2017 -21 और 2018-2022 के छात्रों के लिए एलुमनी मीट (मिलन समारोह) "मेमोयर्स 2023" का आयोजन किया गया। इस मौके पर वर्षों बाद आए पूर्व छात्र कॉलेज को देखकर पुरानी यादों में खो गए, लंबे समय बाद एक दूसरे से मिलकर खूब बातें भी की। एलुमनी मीट में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

इंद्रप्रस्थ इंजनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्रों ने जब वर्षों बाद अपने पुराने अनुभवों को स्टेज पर साझा किया तो माहौल कभी खुशनुमा तो कभी भावुकता से भर गया । पूर्व छात्रों ने बरसों पहले की यादों को ताजा करने के लिए अपने कक्षाओं का दौरा भी किया। कई छात्राएं इस मौके पर भावुक हो गई । पूर्व छात्रों ने डांस, दमसराज और अन्य इवेंट में जमकर हिस्सा लिया।

स्टेज पर एक एक करके कुछ पूर्व छात्रों ने अपने पुराने कॉलेज के जीवन से जुड़ी यादों को भी ताजा किया कई छात्र सफल बिजनेसमैन तो कई छात्र मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे पद पर तैनात हैं।

निदेशक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के 25 साल पूरे होने पर पूरे साल धूमधाम से सिल्वर जुबली मनाई जाएगी। कॉलेज में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंद्रप्रस्थ कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहेगा एवं नए आयाम स्थापित करेगा।  इस अवसर पर प्रबंधन प्रतिनिधि विष्णु शरण, प्रबंधन समिति से पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ अजय कुमार, डॉ आलोक चौहान, डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ रागिनी करवायुन, मनदीप कात्रे, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी एवं समस्त विभागों से विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here