News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, February 17, 2023

सिर्फ खेल ही नहीं जीवन की किसी भी प्रतिस्पर्धा में हार नाम की कोई चीज नहीं होती, या तो हम जीतते है या फिर सीखते है- डॉ सुधीर गिरि



  • वेंकटेश्वर की 22 सदस्यीय खेल टीम 17वीं नेशनल फेडरेशन कप टग ऑफ वार चैंपियनशिप-2023 के लिए पंचकूला हरियाणा रवाना हुई
  • वेंकटेश्वरा की छात्रा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अजहा खान की कप्तानी में महिला एवं मिश्रित टीमें हरियाणा में 17 फरवरी से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलो में करेगी शिरकत 
  • सिर्फ खेल ही नहीं जीवन की किसी भी प्रतिस्पर्धा में हार नाम की कोई चीज नहीं होती, या तो हम जीतते है या फिर सीखते है- डॉ0 सुधीर गिरि, समूह चेयरमैन
  • वेंकटेश्वर ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरी ने प्रो चांसलर डॉ. राजीव त्यागी एवं प्रभारी वाइस चांसलर डॉ. राकेश यादव सहित खेल टीम को हरी झंडी दिखाकर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जीत का मंत्र देते हुए रवाना किया




मेरठ।  हरियाणा के पंचकुला में 17 फरवरी से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फेडरेशन कप रस्साकशी चैम्पियनशिप-2023 के लिए श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान का महिला एवं पुरूष टीम का 22 सदस्यीय खेल दल रवाना हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियन एवं विश्वविद्यालय की छात्रा अजहा खान के नेतृत्व वाले इस खेल दल को जीत की शुभकामनाएं देते हुए समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के मुख्य द्वार पर 22 सदस्यीय खेल दल को सबसे पहले संस्थान प्रबन्धन की ओर से स्पोटर्स किट, ट्रैक सूट, जूते एवं कैप आदि भेंट किये गये। इसके बाद समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने 22 सदस्यीय खेल दल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि सिर्फ खेल प्रतिस्पर्धा ही नहीं, जीवन की किसी भी स्पर्धा में हार नाम की कोई चीज होती ही नहीं है, जब हम किसी भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनते है, तो शानदार प्रदर्शन करके या तो उसमें जीतते है, या फिर सीखते है कि हमारे प्रयासो में कहा कमी रह गयी है। इसीलिए हम कभी हारते नहीं है। 

इस अवसर पर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डेय, सीएफओ विकास भाटिया, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह,दीपक कुमार, डॉ राजेश सिंह, डॉ एसएन साहू, डॉ एना ब्राउन, डॉ सीपी कुशवाहा, डॉ योगेश्वर सिंह, डॉ विवेक सचान, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, पूजा सिंह, कुलदीप, लीगल एडवाईजर लक्ष्मन सिंह, प्रीतपाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here