फलावदा के विद्या संस्कार अकादमी में मान्यता से अधिक कक्षाओं का संचालन, खंड शिक्षा अधिकारी ने मारा छापा
फलावदा। कस्बा फलावदा स्थित विद्या संस्कार अकादमी में आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) शिकायत के आधार पर मवाना खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ स्कूल में छापेमारी की। जांच के दौरान पाया गया कि विद्यालय की मान्यता केवल कक्षा 1 से 8 तक के लिए है, लेकिन वहां 8वीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्रों को भी पढ़ाया जा रहा था। यह अनियमितता सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि मान्यता के विपरीत उच्च कक्षाओं का संचालन किस आधार पर किया जा रहा है और इस प्रक्रिया में किन प्रभावशाली व्यक्तियों या राजनीतिक संरक्षण का योगदान है।
उत्तर प्रदेश सरकार, विशेष रूप से योगी सरकार, राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधारने और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। लेकिन कुछ निजी शिक्षण संस्थान इन नियमों की अवहेलना कर, शिक्षा माफिया की तरह काम करते हुए छात्रों से मोटी फीस वसूल कर रहे हैं और मान्यता से अधिक कक्षाओं का संचालन कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इससे छात्रों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित किया जा रहा है, बल्कि उनके शैक्षणिक भविष्य पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के निष्कर्षों को लिखित रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाएगा, जिसके बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की अनियमितताओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट: विशेष संवाददाता)
No comments:
Post a Comment