News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 2, 2025

एमआईईटी में 6 दिवसीय कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ, 132 कश्मीरी युवा ले रहे हैं भाग

 कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम युवाओं के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल: डॉ. अश्वनी त्यागी

मेरठ, 2 जनवरी 2025: बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में 6 दिवसीय कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र मेरठ द्वारा "वतन को जानो" थीम के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कश्मीर के 6 जिलों से 120 युवक और युवतियां, 12 टीम लीडर सहित कुल 132 कश्मीरी युवा भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. अश्वनी त्यागी, नेहरू युवा केंद्र मेरठ के जिला युवा अधिकारी यशवंत यादव, नरेंद्र त्यागी, एमआईईटी के कैंपस निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह, डीन एकेडमिक डॉ. संजीव सिंह, और मीडिया हेड अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।



डॉ. अश्वनी त्यागी ने कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे युवाओं के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा, "इस कार्यक्रम के माध्यम से कश्मीर के युवा न केवल मेरठ की ऐतिहासिक क्रांति भूमि से परिचित होंगे, बल्कि वे यह भी जानेंगे कि स्वतंत्रता संग्राम में मेरठ ने कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।"

कार्यक्रम के अंतर्गत कश्मीरी हस्तशिल्प और कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अश्वनी त्यागी ने फीता काटकर किया। इस प्रदर्शनी में युवाओं की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। डॉ. त्यागी ने इस प्रदर्शनी को युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया और कश्मीरी हस्तशिल्प की सराहना की।

इस आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल युवाओं के बीच आपसी समझ और भाईचारे को बढ़ावा देना है, बल्कि उन्हें भारतीय इतिहास और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को भी जानने का अवसर प्रदान करना है।

कार्यक्रम के दौरान कश्मीरी और स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। पूजा शर्मा और उनके समूह द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और सरस्वती वंदना ने समूचे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद स्माइल डिग्री कॉलेज के डांस ग्रुप ने "पधारो हमारे देश" पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

देशभक्ति गीतों पर डीजेएस ग्रुप की ऊर्जावान परफॉर्मेंस ने माहौल में जोश भर दिया। कश्मीर के अनंतनाग जिले से आए ताज़मल बशीर ने कश्मीरी गीतों से संगीत की मिठास बिखेरी। कुपवाड़ा जिले के हिना ग्रुप ने कश्मीरी सांस्कृतिक गीत पर शानदार डांस प्रस्तुत किया, जबकि बड़गाम से आईं इकरा हसन ने अपनी गायकी से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम के इस विशेष अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, मेरठ ने कश्मीर के छह जिलों से आए ग्रुप लीडर्स का स्वागत किया। यह आयोजन कश्मीर और मेरठ के बीच आपसी भाईचारे और एकजुटता को मजबूत करने का एक अद्वितीय माध्यम साबित हुआ।

जिला युवा अधिकारी यशवंत यादव ने बताया कि इस 6 दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास, देशभक्ति एवं राष्ट्रीय निर्माण पर सत्र, क्षेत्र भ्रमण, करियर मार्गदर्शन, युवा कृति प्रदर्शन, फूड मेला, और अन्य कई गतिविधियां शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here