News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 1, 2025

नेहरू युवा केंद्र मेरठ द्वारा 6 दिवसीय कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम




मेरठ । नेहरू युवा केन्द्र मेरठ द्वारा वतन को जानो  थीम के अंतर्गत कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन एमआईईटी में दो जनवरी से सात जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र के मेरठ जिला युवा अधिकारी यशवंत यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।इन्होंने बताया कि कश्मीर के 6 जिलों श्रीनगर, पुलवामा,अनंतनाग,बारामूला,कुपवाड़ा, बड़गाम से 120 युवक व युवतियां,12 टीम लीडर सहित कुल 132 कश्मीरी युवा भाग करेंगे।2 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक 6 दिवसीय आवासीय शिविर आयोजित किया होगा।

जो कि कश्मीरी छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क है।यह कार्यक्रम  नेहरू युवा केन्द्र संगठन ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में एमआईईटी में आयोजित किया जा रहा है।नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के लेखाकार नरेंद्र त्यागी ने बताया कि कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां सांस्कृतिक कार्यक्रम ,व्यक्तित्व विकास,देशभक्ति एवं राष्ट्रीय निर्माण पर सत्र,क्षेत्र भ्रमण,करियर मार्गदर्शन,युवा कृति प्रदर्शन ,फूड मेला,आदि गतिविधियां रहेगी।कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की संस्कृति परंपराओं और प्रथाओं के ज्ञान से राज्यों के बीच बेहतर समन्वय  स्थापित करना है इसका देश के विभिन्न राज्यों के युवाओं को सांस्कृतिक आदान प्रदान और समझ को बढ़ावा देना है 

जिससे भाषा सीखने व्यंजनों का आदान प्रदान और संरचित गतिविधियों जैसी विभिन्न विधाओं का समावेश होगा। राज्यों के बीच स्थाई संपर्क और सहभागिता के लिए आधार तैयार करना। 

राज्यों के बीच सर्वोत्तम प्रथा और अनुभवों को साझा करके आपसी शिक्षा को प्रोत्साहित करना और पारिवारिक जीवन सामाजिक रीति रिवाजों आदि को समझना। देश के लोगों के बीच परंपरागत रुप से मौजूद भावनात्मक बंधनों को मजबूत करना। 

राज्यों के युवाओं के बीच आपसी सद्भाव और सौहार्द की भावना पैदा करना है। इस दौरान एमआईईटी के डीन एकेडमिक्स डॉ संजीव सिंह, आइक्यूएसी हेड प्रवीण चक्रवर्ती,मीडिया हेड अजय चौधरी,गौरव अग्रवाल,अखिल गौतम,संदीप कुमार,तरुण कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here