इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर छात्रों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार योग किया। रिकॉर्ड स्थापित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने संस्थानों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य रूप से कराएं। इसी क्रम में एमआईटी के छात्रों ने एकजुट होकर योग की शक्ति का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. के.एल.ए. ख़ान, प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा, प्राचार्य फार्मेसी डॉ. नीरज कांत शर्मा, डीन एकेडमिक डॉ. गौरव शर्मा, अजय चौधरी,नवनीत,प्रवेश सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
संस्थान प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम ने न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को भी उजागर किया।
No comments:
Post a Comment