News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, June 21, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एमआईटी में हुआ भव्य योगाभ्यास, छात्रों ने किया सूर्य नमस्कार योग

मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत योगाचार्य डॉ. संजय माथुर के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासनों के अभ्यास से हुई। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन सहित प्राणायाम और ध्यान के महत्व की जानकारी देते हुए अभ्यास करवाया।

इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर छात्रों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार योग किया। रिकॉर्ड स्थापित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को निर्देशित किया गया था कि वे अपने संस्थानों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य रूप से कराएं। इसी क्रम में एमआईटी के छात्रों ने एकजुट होकर योग की शक्ति का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. के.एल.ए. ख़ान, प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा, प्राचार्य फार्मेसी डॉ. नीरज कांत शर्मा, डीन एकेडमिक डॉ. गौरव शर्मा, अजय चौधरी,नवनीत,प्रवेश सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संस्थान प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम ने न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को भी उजागर किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here