News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, June 21, 2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एपीडा, मोदीपुरम में योग का आयोजन, किसानों और वैज्ञानिकों ने लिया सहभाग

 

मेरठ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान (एपीडा), मोदीपुरम द्वारा अपने प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण फार्म पर योग दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशक डॉ. रितेश शर्मा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ नागरिक ही किसी राष्ट्र की समृद्धि की नींव होते हैं, और योग इसके लिए एक सशक्त माध्यम है।

कार्यक्रम में योग गुरु डॉ. नीरजा शर्मा ने किसानों, वैज्ञानिकों और अधिकारियों को योगाभ्यास कराया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। योग के माध्यम से अनेक बीमारियों को नियंत्रित और दूर किया जा सकता है।

डॉ. नीरजा ने यह भी बताया कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए गुणवत्तापूर्ण आहार और संतुलित जीवनशैली आवश्यक है। मजबूत और स्वस्थ नागरिक ही देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

इस अवसर पर लगभग 45 प्रतिभागियों ने योग सत्र में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने नियमित रूप से योग करने, प्रकृति से जुड़ने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में बीईडीएफ के वैज्ञानिक, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसानों ने सहभागिता की और योग की महत्ता को आत्मसात किया। एपीडा द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश लेकर आया, बल्कि यह भी दर्शाया कि कृषि से जुड़े समुदायों में योग एवं समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here