News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, August 11, 2025

सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, चेक बाउंस; रकम मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

मेरठ। बहसूमा क्षेत्र में सरकारी नौकरी का झांसा देकर गांव के दो युवकों ने एक बेरोजगार युवक और उसके परिवार से लाखों रुपये ठग लिए। नौकरी न मिलने पर रकम वापस मांगने पर दो बार चेक दिए गए, जो दोनों ही बाउंस हो गए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी का पुत्र मयंक इंटर पास और बेरोजगार है। 5 जुलाई 2024 को गांव का मुकेश पुत्र गंगाशरण अपने साथी रोहिल पुत्र भूरे निवासी मवाना खुर्द के साथ प्रार्थी के घर आया। उन्होंने दावा किया कि रोहिल की “ऑल इंडिया व्हीलर हाउसिंग कॉरपोरेशन” में जान-पहचान है और वे मयंक को सरकारी नौकरी दिला सकते हैं। इसके लिए 5 लाख रुपये सिक्योरिटी के रूप में मांगे गए।

पीड़ित ने भरोसा कर किश्तों में मुकेश के खाते में और नकद रूप से लाखों रुपये दिए। इस बीच आरोपियों ने मयंक को लखनऊ और इलाहाबाद ले जाकर राजीव मिश्रा नामक व्यक्ति से मिलवाया तथा फर्जी कागजात दिखाकर नौकरी का झूठा भरोसा दिलाया।

जब प्रार्थी ने दबाव बनाया, तो राजीव मिश्रा ने ₹1,43,000 का चेक (संख्या 656695) दिया, जो “खाता बंद” की टिप्पणी के साथ बाउंस हो गया। बाद में दूसरा चेक (संख्या 656696) भी ₹1,43,000 का दिया गया, जो “अकाउंट ब्लॉक” होने के कारण वापस हो गया।

पीड़ित का आरोप है कि शेष रकम मांगने पर 10 अगस्त 2025 को मुकेश और रोहिल ने न केवल पैसा देने से इंकार किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। अब पीड़ित ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here