पत्रकारों की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए उपज ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
– मेरठ, मवाना और सरधना तहसीलों में एक साथ सौंपा गया पांच सूत्रीय ज्ञापन
- पत्रकार सुरक्षा कानून, चिकित्सा सुविधा, पेंशन योजना और आवासीय व्यवस्था की मांग प्रमुख
मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) ने प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी पांच सूत्रीय नीतिगत मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन मेरठ जिले के तीनों तहसीलों मेरठ सदर, मवाना और सरधना में एक साथ सौंपा। ज्ञापन जिलाधिकारी मेरठ डॉ वीके सिंह, एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह और एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित किया गया।
उपज की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में समाज की आवाज बनकर निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं, किंतु वर्तमान समय में उन्हें जानलेवा हमलों, धमकियों, उत्पीड़न और सुरक्षा की कमी जैसी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन परिस्थितियों में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए ठोस नीति बनाना आवश्यक है।
संगठन ने अपनी प्रमुख मांगों में उत्तर प्रदेश में शीघ्र ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ लागू करने पर जोर दिया, जिससे पत्रकारों को कार्य के दौरान कानूनी संरक्षण प्राप्त हो सके और वे स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता कर सकें।
ज्ञापन में दूसरी मांग निःशुल्क चिकित्सा सुविधा को लेकर की गई। उपज ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार सूचना एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से पत्रकारों और उनके परिवारजनों के लिए चिकित्सा परिचय पत्र जारी करे, ताकि उन्हें सरकारी अस्पतालों, एसजीपीजीआई और अन्य संबद्ध संस्थानों में निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल सके।
तीसरी प्रमुख मांग वरिष्ठ पत्रकार पेंशन योजना लागू करने की रही। संगठन ने कहा कि देश के कई राज्यों में यह योजना पहले से प्रभावी है, इसलिए उत्तर प्रदेश में भी 58 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों के लिए इसे तत्काल लागू किया जाना चाहिए।
इसके अतिरिक्त उपज ने पत्रकार आवासीय कॉलोनियों के निर्माण की मांग उठाई। संगठन ने कहा कि राज्य के सभी जनपद मुख्यालयों पर पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी विकसित की जाए और विकास प्राधिकरणों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
साथ ही, संगठन ने पत्रकार कल्याण कोष की प्रक्रिया को सरल बनाने और पत्रकारों के बच्चों के लिए शैक्षणिक सहायता योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की भी सिफारिश की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मेरठ में जिला महामंत्री ललित ठाकुर और कार्यवाहक अध्यक्ष लियाकत मंसूरी के नेतृत्व में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मवाना तहसील में ज्ञापन कार्यवाहक अध्यक्ष मवाना जयवीर त्यागी के नेतृत्व में एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह को सौंपा गया, जिसमें तहसील अध्यक्ष संचित अरोड़ा, महामंत्री इसरार अंसारी, रवि गौतम, आशीष चौधरी, अनिल शर्मा, सोहित सैफी, सलीम सैफी समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।
वहीं सरधना तहसील में ज्ञापन उपज सरधना अध्यक्ष साजिद कुरैशी के नेतृत्व में एसडीएम उदित नारायण सेंगर को सौंपा गया, जिसमें शाहिद मिर्ज़ा, अहमद हुसैन, राकेश गोस्वामी, मेराज पठान, आरिफ कुरैशी सहित अनेक पत्रकार शामिल हुए।
संगठन की महिला विंग अध्यक्ष शाहीन परवीन, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रचार मंत्री अमित तोमर, मीडिया प्रभारी अखिल गौतम, जिला सचिव योगेंद्र कुमार, सलाहकार सदस्य मदनपाल गौतम, विकास गुप्ता, राजीव शर्मा, सतीश राजपूत, प्रमोद तेवतिया, उज्जवल रस्तोगी, रोहित कुमार, विपिन और अभिषेक तेवतिया सहित अनेक पत्रकारों ने इस अभियान में सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment