मेरठ। टेस्ट प्रिपरेटरी सेवाओं के क्षेत्र में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड (एईएसएल) ने भारतीय सेना के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू का उद्देश्य सेना के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों, वीरता पुरस्कार विजेताओं, दिव्यांग सैनिकों तथा ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवारों के कल्याण और शैक्षणिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर एईएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ चंद्रशेखर गरिसा रेड्डी ने कहा कि आकाश में यह विश्वास किया जाता है कि शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की सबसे मजबूत नींव है। भारतीय सेना के साथ यह साझेदारी हमारे वीर जवानों के त्याग और समर्पण के प्रति सम्मान का प्रतीक है। इसके माध्यम से उनके बच्चों और परिवारों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मार्गदर्शन, छात्रवृत्ति, मेंटरिंग और काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता को प्राप्त कर सकें और अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता स्थापित कर सकें।
एमओयू के अंतर्गत एईएसएल भारतीय सेना के कर्मियों के बच्चों को शैक्षणिक एवं करियर संबंधी सभी शंकाओं के समाधान के लिए वर्चुअल और फिज़िकल दोनों माध्यमों से व्यापक मेंटरिंग और काउंसलिंग सहायता उपलब्ध कराएगा। यह सुविधा एमओयू की पूरी अवधि के दौरान लागू रहेगी।
देशभर के केंद्रों पर मिलेगा लाभ
इस समझौते के तहत एईएसएल अपने देशभर में स्थित सभी केंद्रों और शाखाओं में प्रवेश लेने वाले भारतीय सेना के विद्यार्थियों को विशेष शैक्षणिक लाभ प्रदान करेगा। एमओयू पर भारतीय सेना की ओर से कर्नल, सेरेमोनियल एंड वेलफेयर 3&4 तथा एईएसएल की ओर से डॉ. यशपाल (चीफ़ अकैडमिक एंड बिज़नेस हेड, दिल्ली-एनसीआर) ने हस्ताक्षर किए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण को सुदृढ़ करना है, जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्तियाँ भी शामिल हैं।
सीडब्ल्यूए के साथ भी हुआ समझौता
गौरतलब है कि हाल ही में एईएसएल ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल फैमिली वेलफ़ेयर एसोसिएशन (सीडब्ल्यूए) के साथ भी एक एमओयू किया है। इसके तहत देशभर में सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों और परिवारों को शैक्षणिक सहायता, छात्रवृत्तियाँ तथा करियर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
ड्यूटी के दौरान शहीद हुए कर्मियों के बच्चों को केवल रजिस्ट्रेशन फ़ीस देनी होगी, शेष सभी फ़ीस में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
20 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले कर्मियों और वीरता पुरस्कार विजेताओं के बच्चों को 100 प्रतिशत ट्यूशन फ़ीस में छूट मिलेगी।
सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों के बच्चों को 20 प्रतिशत ट्यूशन फ़ीस में छूट प्रदान की जाएगी, जो अन्य स्कॉलरशिप घटाने के बाद लागू होगी।
इन विशेष छात्रवृत्तियों के अतिरिक्त एईएसएल की पहले से संचालित स्कॉलरशिप योजनाएँ भी जारी रहेंगी, जिनका लाभ सभी इच्छुक विद्यार्थियों को मिलेगा।
यह पहल शिक्षा के माध्यम से देश के वीर सैनिकों और उनके परिवारों के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
No comments:
Post a Comment