सीनियर विद्यार्थियों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर अपने जूनियर्स का जोशीले अंदाज में स्वागत किया। नवागंतुकों के लिए विभिन्न मनोरंजनात्मक खेलों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, गायन और नाटक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा और गिद्धा ने माहौल को उत्साह से भर दिया। सोलो सॉन्ग, डांस, शायरी और समूह प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। तेज पश्चिमी संगीत से लेकर पारंपरिक पंजाबी लोकधुनों तक, पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।
समारोह का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स प्रतियोगिता रही। इसमें तीन राउंड आयोजित किए गए,पहला राउंड रैम्पवॉक, दूसरा राउंड टैलेंट शो और अंतिम राउंड प्रश्नोत्तरी का रहा। अंत में जजों ने मिस फ्रेशर शिवी रस्तोगी, मिस्टर फ्रेशर परितोष शर्मा,मिस चार्मिंग खुशी पुंडीर, मिस्टर चार्मिंग कृष रस्तोगी,मिस टैलेंट नम्रता चावला,मिस्टर टैलेंट रोहित चुने गए।
जिसमें चयनित प्रतिभागियों ने अपनी बुद्धिमत्ता और व्यक्तित्व का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment