मेरठ। सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज), संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) द्वारा प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के नवनिर्वाचित सदस्य अशोक कौशिक का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपज पत्रकार संगठन मेरठ इकाई के पदाधिकारियों ने अशोक कौशिक को संगठन का प्रतीक चिन्ह भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपज मेरठ के अध्यक्ष अजय चौधरी, महामंत्री ललित ठाकुर, उपाध्यक्ष जयवीर त्यागी, सचिव रवि ठाकुर, रवि गौतम, मीडिया प्रभारी अखिल गौतम, मिकिन बंसल एवं रोहित कुमार,राहुल राणा,काशिम खान, संतोष गोसाई सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अशोक कौशिक ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया द्वारा पत्रकारों के हितों में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और मेरठ के पत्रकारों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों का एकजुट रहना अत्यंत आवश्यक है, ताकि पत्रकारों के अधिकारों और गरिमा की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं महामंत्री ललित ठाकुर ने कहा कि उपज संगठन पत्रकार हितों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

No comments:
Post a Comment