न्यूज़ यूपी 24X7 |नैनीताल| विजय दशमी के उपलक्ष्य पर स्टाफ हाउस नियर हनुमान मंदिर के पास पांडेय सायबर कैफ़े आफिस का शुभारम्भ पंडित प्रकाश जोशी ने मंत्रों के साथ किया। इस कैफे के प्रोपराइटर तनूजा पांडेय ने सात नंबर निवासियों के लिए ये बड़ी सौगात की शुरुआत की है।
यंहा पर मोबाइल रिचार्ज,टाटा स्काई,ऑनलाइन फॉर्म, पैन नंबर को आधार से लिंक, कलर/ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो स्टेट, कलर फ़ोटो व अन्य रोजमर्रा से होने वाली सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर यंहा के निवासी प्रकाश पांडेय,चंदन जोशी,पंकज पांडेय,दीपक पाठक, पूरन, बहादुर,गोधन मेहरा,राजेन्द्र, हरीश,गोविंद, दीप तिवारी,सुनीता जोशी व राघव जोशी, ओजस्व जोशी उपस्थित थे।
Congratulations Bhai
ReplyDelete