News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 25, 2020

वेंक्टेश्वरा की बिटिया सुरभि बनी मिस दिल्ली स्टार-2020

 

  • वेंक्टेश्वरा की बिटिया सुरभि बनी मिस दिल्ली स्टार-2020

  • बेटियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढावा देने के लिए वेंक्टेश्वरा पूरी तरह प्रतिबद्ध- डॉ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति





मेरठ। दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में नर्सिंग फाईनल वर्ष की छात्रा सुरभि सिंह के मिस दिल्ली स्टार-2020 बनने पर एक शानदार समारोह आयोजित कर उसकी उपलब्धि का जश्न मनाते हुए बुके, शॉल, स्मृति चिन्ह देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा सुधीर गिरि ने ’मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण की रीढ बताते हुए सुरभि को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की ओर से उचित प्लेटफार्म दिलाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ अब्दुल कलाम कॉन्फ्रेस हॉल में आयोजित मिशन शक्ति बेटी सम्मान समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, मिस दिल्ली स्टार-2020 सुरभि सिंह एवं नर्सिग प्रिंसिपल डॉ एना ब्राउन ने दीप प्रज्जवलित करके किया।






एसएस इवेन्ट एण्ड एन्टरटेन्मेन्ट मुम्बई द्वारा आयोजित मिस्टर एण्ड मिस दिल्ली प्रतियोगिता में 6 राउण्ड की कडी प्रतिस्पर्धा में देश भर से आयी 64 सुन्दरियों/प्रतियोगियो को पछाड कर मूल रूप से काशीपुर (उत्तराखण्ड) की 19 वर्षीय सुरभि ने मिस दिल्ली स्टार-2020 का खिताब  अपने नाम किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि आज गाँवो एंव छोटे कस्बो से निकलकर बेटिया राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा रही है। 




ये महिला सशक्तिकरण का सबसे मजबूत दौर है। वेंक्टेश्वरा परिवार बेटियो के आगे बढाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय बालिकाओ के उत्थान की दिशा मे लगातार काम कर रहा है। हम दुनिया की आधी आबादी अतिसम्मानित मातृशक्ति को नमन करते है। कार्यक्रम का संचालन अंजलि शर्मा ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ अलका सिंह, संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह, अरूण कुमार गोस्वामी, सचिन, शिवशंकर, नेहा बंगा, ज्योति सिंह, पूजा सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here