News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, December 11, 2020

रोटरी क्लब ने "सुभारती" अस्पताल एवं "लोकप्रिय" अस्पताल को भेंट की पीपी किट



न्यूज़ यूपी 24x7 | संपादक अजय चौधरी 

मेरठ। कोरोना काल में योद्धा के रूप में जनमानस की सेवा कर रहे सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल के डाक्टर तथा अन्य स्वास्थ कर्मियों की संक्रमण से सुरक्षा हेतु रोटरी क्लब मेरठ कैन्ट द्वारा 200 पीपी किट प्रदान की गई है जिसमें सौ किट लोकप्रिय अस्पताल को दी गई।


रोटरी क्लब के सचिव संजीव सरीन ने कहा कि लॉक डाउन के प्रथम दिन से मेरठ सहित आस पास के क्षेत्र की जनता को जिस प्रकार छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल ने चिकित्सीय सेवाएं देकर कोरोना से बचाव किया है, वह बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल के डाक्टर व अन्य स्वास्थ कर्मी जो कोरोना योद्धा के रूप में जनता की संक्रमण से सुरक्षा कर रहे है उन सभी सम्मानित कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए रोटरी क्लब की ओर से पीपी किट प्रदान की जा रही है ताकि किसी सेवा के कार्य में जुटे कोरोना योद्धा संक्रमण से सुरक्षित रहें। सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने रोटरी क्लब मेरठ के सचिव श्री संजीव सरीन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सुभारती अस्पताल क्षेत्र की जनता को विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लाभान्वित कर रहा है। 




लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा.रोहित रविन्द्र ने रोटरी क्लब द्वारा पीपी किट वितरित करने पर क्लब की सराहना करते हुए कहा कि सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और वर्तमान में जिस प्रकार सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल के कोरोना योद्धाओं ने जनता की सेवा की है वह बड़े गर्व की बात है। उन्होंने रोटरी क्लब के सचिव संजीव सरीन द्वारा मानव सेवा हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रो.बी.के.त्रिखा, रो.संजीव सरीन, रो.राम बाबू, रो.पविन्द्र कुमार, रो.निशांत परूथी, रो.सुनील पाली, रो.विपिन सोढ़ी, रो.सुरेश सज्जनहार, रो.नीरज नारंग आदि उपस्थि रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here