News U.P | Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। एमआइईटी के बीएड विभाग में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शनिवार को समापन हुआ। समापन दिवस पर स्काउट गाइड के सात अलग-अलग टोलियों ने आपदा कैंप लगाया। तम्बू निर्माण में रविन्द्रनाथ टेगौर टोली, रानी लक्ष्मीबाई टोली, मदर टेरेसा टोली, सनशाइन,आदि टोलियां शामिल थी। गाइड ट्रेनर मनमोहन कुमार के नेतृत्व में बीएड छात्र-छात्राओं ने तम्बू निर्माण, ध्वजारोहण, विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाना तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
व्यंजन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पूर्वी व पश्चिमी व्यंजनों का तालमेल प्रस्तुत किया। प्रथम पुरस्कार सुभाष चंद्र बोस टोली , द्वितीय पुरस्कार सनशाइन टोली,तृतीय पुरस्कार रविंद्र नाथ टैगोर टोली को मिला। इस दौरान एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर मयंक गर्ग ,डीन एकेडमिक्स डॉक्टर संतोष दास, ने छात्रों के कार्यों का निरीक्षण किया । चेयरमैन विष्णु शरण ने छात्रों से स्काउट गाइड के सिद्धांत अपने जीवन में उतारने का आहवान किया। इस अवसर पर विभाग के प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक, संगीता जुयाल, रजनीश कौशल, डॉ.अंकुर शर्मा, अल्पना शर्मा,प्रवेश कुमार, सचिन कश्यप आदि उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment