News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 17, 2021

सुभारती प्रबंधन से 30 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला मनीष वर्मा सहित भाई व पत्नी जाएंगे जेल

न्यूज़ यूपी 24x7। संपादक अजय चौधरी
देहरादून। फ्रॉड व अपराध की दुनिया का महारथी देहरादून का माफिया पूर्व दर्जाधारी मनीष वर्मा पर सुभारती ट्रस्ट से 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में उच्चतम न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखण्ड सरकार को आदेश दिए कि पूर्व दर्जाधारी मनीष वर्मा, पत्नी नीतू वर्मा व उसके भाई संजीव वर्मा के खिलाफ एक सप्ताह में एसीजेएम तृतीय देहरादून के न्यायालय में इन तीनों की जमानत खारिज करने के लिए आवेदन करें। उच्चतम न्यायालय ने एसीजेएम तृतीय को भी निर्देशित किया कि उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ 25 अगस्त से पहले फैसला लें। जिसके बाद सरकार ने एसीजेएम तृतीय की कोर्ट में मनीष वर्मा, उसकी पत्नी नीतू वर्मा व उसके भाई संजीव वर्मा के खिलाफ जमानत निरस्त करने के लिए आवेदन किया। जिस पर निर्णय लेते हुए कोर्ट ने तीनों की जमानत निरस्त कर दी। साथ ही कोर्ट ने तीनों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिए है। इस मामले में तीनों का अब जेल जाना तय हो गया है।

उल्लेखनीय है सुभारती ट्रस्ट के न्यासी डॉ. अतुल कृष्ण ने उच्चतम न्यायालय में एसएलपी 2493/2021 दायर की जिसमें उच्चतम न्यायलय ने मनीष वर्मा, नीतू वर्मा व संजीव वर्मा को नोटिस भेजा लेकिन तीनों आरोपियों ने नोटिस नहीं लिया। जिसके बाद उच्चतम न्यायलय ने तीनों को पुलिस के माध्यम से नोटिस जारी करवाया। पुलिस ने जब मनीष वर्मा के घर जाकर नोटिस दिया तो आरोपी ने नोटिस लेने से मना कर दिया। 



जिसके बार उच्चतम न्यायलय ने मनीष वर्मा, नीतू वर्मा व संजीव वर्मा के खिलाफ फैसला देते हुए राज्य सरकार को कहा कि मनीष वर्मा, पत्नी नीतू वर्मा व उसके भाई संजीव वर्मा के खिलाफ एक सप्ताह में एसीजेएम तृतीय देहरादून के न्यायालय में इन तीनों की जमानत खारिज करने के लिए आवेदन करें। उच्चतम न्यायालय ने एसीजेएम तृतीय को भी निर्देशित किया कि उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ 25 अगस्त से पहले फैसला ले।
सरकार ने एसीजेएम तृतीय में तीनों आरोपियों की जमानत निरस्त करते के लिए आवेदन किया। जिसके बाद 16 अगस्त को एसीजेएम तृतीय निहारिका मित्तल गुप्ता ने तीनों की जमानत निरस्त कर दी। एसीजेएम तृतीय में सुनवाई के दौरान में तीनों आरोपी उपस्थित नहीं हुए तो कोर्ट ने तीनों के खिलाफ गैरजमानतीय वारंट जारी कर दिया है। इस मामले में तीनों का जेल जाना तय है क्योंकि उच्चतम न्यायलय के आदेश पर तीनों की जमानत खारिज हुई है।

क्या है पूरा मामला
गत 14 मार्च 2012 को सुभारटी ट्रस्ट न्यासी डॉ. अतुल कृष्ण ने थाना कैंट में एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि मनीष वर्मा, उनकी पत्नी नीतु वर्मा व भाई संजीव वर्मा ने अपनी 100 बीघा जमीन के नकली कागज दिखा कर पैसे ले लिए। जब कागजों की जांच कराई गई तो 64.5 बीघे जमीन के कागज फर्जी पाए गए। कैंट थाने की जांच में भी 64.5 बीघे जमीन के कागज फर्जी पाए गए। जिसके बाद थाने ने उक्त तीनो आरोपियों के खिलाफ 420, 467, 468, 471 व 406 में मुकदमा दर्ज करते हुए 19.5.2014 को आरोप पत्र एसीजेएम तृतीय के न्यायलय में पेश किया। 

बता दें कि मनीष वर्मा अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जो भोले भाले व्यक्तियों को ब्लैकमेल करके अवैध वसूली करता है। इसके अतिरिक्त पूर्व दर्जाधारी के विरूद्ध कई मामलें दर्ज है। जिसमें कई रसूखदार लोगो के लिये जिस्म फरोशी के आरोप भी दर्जाधारी पर लगे है।

10 comments:

  1. मनीष जी की तारीफ के लिए धन्यवाद
    आप जितना छापा ते जाओगे वो उतनी तर्रकी करेंगे
    ,धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. तुम्हारी भी को छापेंगे ....बड़ा मजा आएगा

    ReplyDelete
  3. Atul बोटिया फेक देता हे तुम्हारे सामने तुम लेट कर खा लेते हो तो छापना तो पड़ेगा । अच्छी बात ही और लो साले से
    और छापा । लेते जाओ इससे इसने 650 करोड़ हरिओम आनंद के मेयर है सब निकलवा दो इसके
    अकाउंटेंट निर्मल को इसके महिलाओ से संबंध के अरज पता चल गए थे जब रिसेप्शनिस्ट के नाम 80 करोड़ की एफडी मिली
    और पता नही कितनी ही और कहा इनके बच्चे है वो कहावत तो सुनी होगी गुजरात से लेकर जम्मू तक हर ढाबे पर कोई हम शकल मिल जाएगा वो हाल ही और यशवर्धन रस्तोगी पर हवाला का 15000 करोड़ रक्खा ही घर पर डिफेंस। कॉलोनी में अंडरग्राउंड और दीवारों में । वो भी ले ले और अपना जबरदस्त चैनल खोलो

    ReplyDelete
  4. अतुल के जाने बाद इस प्रॉपर्टी के खंड खंड हो जायेंगे क्योंकि कई लोगो का पैसा लगा ही सब अपने अपने हिस्से के प्लॉट लूट लेंगे कुछ नही बचेगा । कोई साथ नही ले जाता ऊपर सब यही रह जाता है

    ReplyDelete
  5. इसलिए तुम भी अभी से जगह छांट के रख लो कौन सी चाहिए

    ReplyDelete
  6. Ok bhai good night thanks you itna बड़ा माफिया बनाने के लियेवगली बार देश का सबसे बड़ा गुंडा डॉन लिखना
    थैंक्स

    ReplyDelete
  7. फोटो बढ़िया लगाना भाई सुपरस्टार भी हू इसलिए मेरे से मान लेना में भेज दूंगा

    ReplyDelete
  8. एक नाम भी जरूर बताना उस भोले भाले का जिसको ब्लैकमेल करके पैसे लिए हो तुम्हे 1 लक इनाम मिलेगा

    ReplyDelete
  9. और ऑर्डर में ऐसा कुछ नही लिखा जैसा तुमने लिखा
    क्यों करे से पैसे के पीछे अपनी इज्जत उतरवा रहे हो तुम्हारी मां बहन बीवी भी तो होगी उनको भी तो देख लो ....क्या इन्हे अच्छा लगेगा ये सब ?

    ReplyDelete
  10. मर्द बनी
    टुच्चे दो कौड़ी का तुम्हे कोई भदवा समझे ऐसे न बनो
    दमदार बनी नाम छुपाने वाले डरपोक पत्रकार बनो
    पत्रकार डरते किसी से नहीं हे सुभारती का चलता एमबीबीएस बंद करवा दिया उसे कहते ही पत्रकारिता 4 अरब के नीचे आया
    सत्य तथ्यो के आधार पर लड़ो अब फिर बंद होगा फिर पेनाल्टी लगेगी और अब तो जेल भी जायेगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से स्टे निरस्त होने वाला है फिट सब खेल तमाशा खतम ।खाली डिब्बा खाली बोतल

    ReplyDelete

Your Ads Here

Your Ads Here